Buldhana: महायुति प्रत्याशी आकाश फुंडकर 25 हजार वोटों से जीते, पूर्व विधायक दिलीप कुमार सानंदा की हुई हार
बुलढाणा: खामगांव विधानसभा क्षेत्र में एड आकाश फुंडकर को 21वें राउंड की समाप्ति के बाद फुंडकर को 1 लाख 1 हजार 213 वोट और दिलीप कुमार सानंदा को 75 हजार 670 वोट मिले. वंचित के देवा हिवराले को 22 हजार 431 वोट मिले.
21वें राउंड में 24 हजार 543 वोटों की बढ़त मिली, पहले राउंड से आकाश फुंडकर आगे चल रहे थे. आखिरी 23वें राउंड में आकाश फुंडकर 25 हजार 619 वोटों की बढ़त के साथ जीते। इस सीट पर पूर्व विधायक दिलीप कुमार सन्नंदा की हार हुई है.
admin
News Admin