माणिकराव कोकाटे ने अपने दिए बयान पर मांगी माफ़ी, कहा- बात से दुःख पहुंचा तो बयान लेता हूँ वापस

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कर्जमाफी पर किसानों को लेकर दिए अपने बयान पर माफ़ी मांग ली है। कोकाटे ने कहा कि, "मैंने जो कहा था वह एक मजाक था, अगर किसी को मेरी बात से दुःख हुआ है तो मैं अपने बयान पर माफ़ी मांगता हूँ।" रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।
विपक्ष ने इसके लिए कृषि मंत्री कोकाटे की भी आलोचना की। इसके बाद आखिरकार कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने राज्य के किसानों से माफी मांगी है। आज (6 अप्रैल) माणिकराव कोकाटे ने मीडिया से बातचीत की। जब उनसे किसानों के बारे में दिए गए उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माफी मांगी। कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा, "अगर कल मेरे द्वारा अनजाने में और मजाक में दिए गए बयान से महाराष्ट्र के किसानों के सम्मान को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।"

admin
News Admin