Nagpur-Goa Shaktipeeth Expressway: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की समीक्षा बैठक
नागपुर: हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg) से मिली सफलता और भविष्य में होने वाले लाभ को देखते हुए राज्य सरकार ने एक और सुपरएक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत नागपुर से गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेस-वे (Nagpur-Goa Shaktipeeth Expressway) बनाने वाली है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महामार्ग निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की। मुंबई स्तिथ सह्यद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
2023 के बजट में की थी घोषणा
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सितंबर 2022 में समृद्धि की तर्ज पर नागपुर से गोवा के बीच सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए शक्तिपीठ एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया था। यह विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र के क्षेत्रों को जोड़ेगा। बीते वर्ष राज्य सरकार ने अपने बजट में पैसे का भी आवंटन किया था।
11 जिलों से गुजरेगा महामार्ग
नागपुर से गोवा के बीच बन रहा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे 3 देवी शक्तिपीठ महालक्ष्मी, तुलजा भवानी और पत्रादेवी को आपस में जोड़ेगा. यह एक्सप्रेसवे तुलजापुर, माहूर, अंबेजोगई शक्तिपीठ, कोल्हापुर, औंधा नागनाथ, परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग, नांदेड़ साहिब, पंढरपुर, करंजा लाड, अक्कलकोट, गंगापुर और औदुम्बर से जुड़ा होगा। इस महामार्ग के निर्माण में 86 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा।
admin
News Admin