Nagpur Loksabha Election: कांग्रेस से टिकट के लिए इक्छुकों ने आवेदन भरना किया शुरू
नागपुर: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत नागपुर लोकसभा सीट (Nagpur Loksabha Seat) से चुनाव लड़ने के इक्छुक लोगों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आवेदन मंगवाएं हैं। जिसके अनुसार शनिवार से कांग्रेस से टिकट के इक्छुक उम्मीदवारों ने अपना आवेदन भरना शुरू कर दिया है। इक्छुक देवडिया भवन में शाम पांच से साढ़े सात बजे के बीच आवेदन जमा कर सकते हैं।
नागपूर लोकसभा सीट कांग्रेस की गढ़ रही है। कांग्रेस के वरीष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार लगातार यहाँ से चुनाव जीतकर लोकसभा के सदस्य बनते रहे। हालांकि, 2014 में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें दो लाख से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं 2019 में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
दोबारा अपनी स्थिति पाने का प्रयास
लगातार दो बार से हार का सामना करने वाली कांग्रेस 2024 में अपनी पुरानी स्तिथि पाने का प्रयास में लगी हुई है। तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस अपनी वह स्तिथि को पाने में थोड़ी कामयाब होती दिखाई दी। 2019 के बाद नागपुर में जितने भी चुनाव हुए कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली है। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने भाजपा से आगे रहने में लगी हुई है। इसी के तहत कांग्रेस ने टिकट के इक्छाको से आवेदन मंगवाएं हैं।
देखें वीडियो:
admin
News Admin