logo_banner
Breaking
  • ⁕ कांग्रेस के सांसद श्यामकुमार बर्वे को झटका, कांदरी नगर पंचायत चुनाव में जीता एकनाथ शिंदे की पार्टी का प्रत्याशी ⁕
  • ⁕ Amravati: तलेगांव ठाकुर जंक्शन से कई सूचना फलक अचानक हटे, जमीन पर मिले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित विभिन्न संस्थानों के सूचना फलक ⁕
  • ⁕ Wardha: जिले की देवली नगर परिषद में मतदान जारी, मतदाता सुबह से विभिन्न मतदान केंद्रों पर डाल रहे वोट ⁕
  • ⁕ Gondia: गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषद् के वार्डो में मतदान जारी, 18 हजार मतदाता करेंगे 18 उम्मीदवारों का फैसला ⁕
  • ⁕ विदर्भ की सात सहित 23 नगर परिषद में आज मतदान, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, रविवार को होगी परिणामों की घोषणा ⁕
  • ⁕ खापरी ROB–MIHAN इंटरचेंज फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा: मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक, मृतकों को सरकार पांच, तो कंपनी को देगी 30 लाख का मुआवजा ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

चुनाव से पहले महायुति में समन्वय का दौर, पूर्व विदर्भ की 32 सीटों पर बैठक संपन्न


नागपुर: विधानसभा चुनाव के पहले महायुति में बैठकों का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव में जो हुआ उसकी पुनर्वृत्ती विधानसभा चुनाव में न हो और तीनों प्रमुख पार्टियों में समन्वय बना रहे इसको लेकर बैठक जारी है। इसी के तहत मंगलवार को नागपुर में पूर्व विदर्भ की बैठक हुई।

साउथ एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन में बने हॉल में यह बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, उदय सामंत, विधायक मनीषा कयांदे सहित तीनों पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता और विधायक मौजूद रहे। इस दौरान तीनों नेताओं ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर चुनाव में उतरने और के दूसरे की सहायता करने का आवाहन किया।

योजनाओं को बंद करने वालों को सिखाएंगे सबक 

बैठक के दौरान बोलते हुए मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में झूठ की बुनियाद पर महाविकास अघाड़ी ने जीत हासिल की है। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जाती,धर्म छोड़कर केवल महायुति कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे। यही नहीं लाड़ली बहना योजना का विरोध करने वालों पर मुनगंटीवार ने कहा कि, इन योजनाओं को बंद करने की साजिश करने वालों को सबक सिखाएंगे। 

योजनाओं को मिलकर जनता तक पहुचाएं 

महायुति का मंच बहुत बड़ा है, अगर हमने संकल्प ले लिया की महाविकास अघाड़ी नहीं टिकेगा तो हमारी सरकार आये बिना नहीं रुकेगी। लोकसभा में जो हुआ सो हुआ। अगर विधानसभा में तीनों पार्टियों के कार्यकर्तावोटो का जो फासला था तो समाप्त होगा और एक करोड़ से ज्यादा वोट हमें मिलेगा। 

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार

ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव में भाजपा सहित महायुति को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। नागपुर को छोड़ दें तो पूर्व विदर्भ की चारों सीटों पर महायुति को हार का सामना करना पड़ा है। चंद्रपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें प्रतिभा धनोरकर ने दो लाख से ज्यादा वोटों से हराया।

लोकसभा चुनाव को देखें तो पूर्व विदर्भ भाजपा सहित महायुति के लिए यह बड़ी परेशानी का सबब बनकर उभरा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता इन्हीं क्षेत्र से आते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, धर्माराव बाबा आत्राम, सहित अन्य बड़े नेता इन्हीं क्षेत्रों से हैं, लेकिन इसके बावजूद महायुति को हार नहीं बल्कि करारी हार का सामना करना पड़ा। 

पूर्व विदर्भ में विधानसभा की 32 सीटों

विदर्भ में विधानसभा की 62 सीटें आती हैं, जिसमें पूर्व विदर्भ में 32 और पश्चिम विदर्भ में 30 सीट है। 2019 के विधानसभा चुनाव में महायूति ने 32 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की था। इसमें अजीत पवार गुट भी शामिल है। वहीं महाविकस आघाड़ी को 10 सीटो पर जीत मिली थी। लोकसभा चुनाव में आए परिणाम में कुछ सीटों को छोड़ दें तो अधिकतर सीटो पर महायुति पिछड़ गई थी।