logo_banner
Breaking
  • ⁕ कांग्रेस के सांसद श्यामकुमार बर्वे को झटका, कांदरी नगर पंचायत चुनाव में जीता एकनाथ शिंदे की पार्टी का प्रत्याशी ⁕
  • ⁕ Amravati: तलेगांव ठाकुर जंक्शन से कई सूचना फलक अचानक हटे, जमीन पर मिले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित विभिन्न संस्थानों के सूचना फलक ⁕
  • ⁕ Wardha: जिले की देवली नगर परिषद में मतदान जारी, मतदाता सुबह से विभिन्न मतदान केंद्रों पर डाल रहे वोट ⁕
  • ⁕ Gondia: गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषद् के वार्डो में मतदान जारी, 18 हजार मतदाता करेंगे 18 उम्मीदवारों का फैसला ⁕
  • ⁕ विदर्भ की सात सहित 23 नगर परिषद में आज मतदान, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, रविवार को होगी परिणामों की घोषणा ⁕
  • ⁕ खापरी ROB–MIHAN इंटरचेंज फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा: मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक, मृतकों को सरकार पांच, तो कंपनी को देगी 30 लाख का मुआवजा ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

"नहीं मिला हक़ तो छीन कर लेंगे", मुख्यमंत्री पद को लेकर नाना पटोले समर्थक विधायकों ने कांग्रेस आलाकामन को दी चेतवानी!


नागपुर: राज्य में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) की तारीखों का ऐलान अभी तक हुआ नहीं है, लेकिन उसके पहले ही कांग्रेस पार्टी (Congress) में मुख्यमंत्री पद (CM Post) को लेकर खींचतान और दावे-प्रतिदावे शुरूहो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात (Balasaheb Thorat) के बाद महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटोले (Nana Patole) के समर्थकों ने भी मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा कर दिया है। पटोले समर्थको ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करने की बात भी कही। यहीं नही चेतवानी देते हुए कहा कि, अगर उन्हें उनका हक़ नहीं मिला तो वह छीन कर लेंगे।

कांग्रेस ने रविवार को नागपुर शहर की सभी विधानसभा सीटों को लेकर समीका बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सहित विधायक नितिन राउत, विकास ठाकरे सहित नागपुर शहर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां आगामी चुनाव को लेकर शहर की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत कैसी हो इस पर गहन चर्चा हुई। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पद पर भी अपना दावा ठोक दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नितिन राउत ने कहा कि, "2024 के लोकसभा के आकड़ो में न जाए। राहुल गांधी ने कहा कि, डरना नहीं है। अगर हम डरे नहीं तो चार क्या नागपुर की छह की छह सीट नाना पटोले की झोली में डाल देंगे। नाना जैसे को व्यक्ति को राज्य में कहीं तो पहुंचना चाहिए ऐसा लगता नहीं है क्या?

नहीं मिला तो छीनकर लेंगे हक़: विकास ठाकरे 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे ने कि, "नाना पटोले ने कड़ी मेहनत की, विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़कर संगठन का पद संभाला, घर-घर गए, पूरे राज्य में घूमे और कांग्रेस के अच्छे दिन आए। विभिन्न प्रयासों से यह सफलता मिली है और इसका इनाम उन्हें मिलना चाहिए. यदि नहीं मिला तो विदर्भ के लोग छीनकर लेंगे। ठाकरे ने कहा कि, "जो मेहनत करते हैं उन्हें फल मिलना चाहिए, हमें वह लड़ाई भी लड़नी है।" इसी के साथ प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंडे ने कहा कि, नाना पटोले को मुख्यमंत्री बनाये बगैर विदर्भ के कांग्रेस कार्यकर्ता रुकने वाले नहीं है।"

ज्ञात हो कि, एक तरफ जहां महाविकास अघाड़ी में शामिल तीनों पार्टियां लगातार मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा कर रही हैं। संजय राउत जहां उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे हैं। वहीं एनसीपी शरद पवार सुप्रिया सुले को भावी मुख्यमंत्री बनाकर पोस्टर लगा रही हैं। सीएम पद हमारा ही है ऐसा कांग्रेस के नेता कह रहे हैं। इसी दावे प्रति दावे के बीच कांग्रेस के अंदर भी यह खींचतान शुरू हो गई है। अब देखना होगा की चुनाव इस मुद्दे का क्या असर पड़ेगा।