राहुल और पटोले के वादे का एक साल पूरा, अभी भी सहायता के इंतजार में केके पांडे का परिवार
नागपुर: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज संघ के गढ़ कहे जाने वाले नागपुर में कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस महारैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे, राहुल गाँधी सहित तमाम बड़े नेता नागपुर पहुंच गए हैं। एक तरफ तरह जहां कांग्रेस नेता तैयारियों में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अपना जीवन कांग्रेस के लिए न्योछावर करने वाले कृष्णकुमार पांडे का परिवार अभी भी सहायता के लिए बैठे हुए हैं।
राहुल की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी। जब यात्रा विदर्भ के यवतमाल पहुंची तो विदर्भ के सभी कांग्रेस नेता उसमें शामिल हुए थे। इसी दौरान चलते-चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णकुमार पांडे का हृदयघात से निधन हो गया था। इस दौरान राहुल गांधी ने नागपुर आने पर पांडे परिवार से मुलाकात करने की बात कही थी। इसी के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने परिवार को 25 लाख रूपये सहायता देने की घोषणा की थी। हालांकि, एक साल होने के बाद अभी तक परिजनों को वह सहायता नहीं मिली है।
नागपुर में कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम होने के मद्देनजर राहुल सहित कांग्रेस पार्टी के सभी नेता उपराजधानी में मौजूद है। इसी को देखते हुए परिजनों ने राहुल और पटोले द्वारा किया वादा उन्हें याद दिलाया है। पांडे के परिजनों ने पार्टी पर भूलने की बात कहते हुए कहा, "केके पांडे के मृत्यु हुए एक साल पुरे हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान कांग्रेस का कोई भी नेता हमसे मिलने नहीं आया। कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले हो या अन्य कोई किसी ने भी परिवार की सहयता नहीं की।"
दिवंगत कांग्रेस नेता की पत्नी ने नाना पटोले के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि, "कांग्रेस में रहते उनकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कांग्रेस के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। लेकिन उस पार्टी से उनकी कोई इक्छा पूरी नहीं की।" इसी के साथ उन्होंने पटोले पर दिवंगत पांडे को कलंकित करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने आगे कहा कि, "निधन के बाद केवल दिग्विजय सिंह मिलने आए लेकिंन कोई अन्य नेता नहीं आया।"
admin
News Admin