एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का बड़ा दावा, बोले-आज नहीं तो कल अजित पवार जरूर बनेंगे राज्य के मुख्यमंत्री

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने अजित पवार (Ajit Pawar) के मुख्यमंत्री बनने को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, अजित दादा राज्य के वरिष्ठ नेता है। इसी के साथ वह पांच बार उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। इसलिए आज नहीं तो कल वह राज्य का प्रतिनिधत्व जरूर करेंगे।" पटेल गुरुवार को दिल्ली से नागपुर पहुंचे। जहां बाबा साहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।
अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोलते हुए पटेल ने कहा, “आज वह जगह खाली नहीं है। अजित पवार राज्य के वजनदार और लोकप्रिय नेता है। वह लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। इसको देखते हुए आज नहीं तो कल उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका जरूर मिलेगा। लेकिन तब तक लगातार काम करते रहना जरुरी है।”
विधायकों की नाराजगी की खबरों पर पटेल ने कहा, “सभी विषयों पर सभी का एकमत होना जरुरी नहीं है। थोड़ा समय लगेगा। हमने जो दोस्ती बनाई है, वह आगे तक जाएगी।” वहीं केंद्र में मंत्री बनने की चर्चा को ख़ारिज करते हुए सांसद ने कहा, “केंद्र में कोई मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने वाला है। यह सिर्फ मीडिया में चल रही खबरें हैं। राज्य में शामिल हुए इसलिए सभी को लग रहा है कि, मैं केंद्र सरकार में मंत्री बनूँगा।”
मेरा ठिकाना गोंदिया-भंडारा ही रहेगा
लोकसभा चुनाव में गोंदिया-भंडारा से चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर पटेल ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, “हमेशा से ही मेरा ठिकाना गोंदिया-भंडारा ही रहा है और अपना पता नहीं बदलने वाला। पहले भी वहां की जनता ने हमें जिताया है, आगे भी जिताएगी।”
देखें वीडियो:

admin
News Admin