काटोल विधानसभा सीट पर एनसीपी का दावा! उपमुख्यमंत्री अजित पवार बोले- तीनों पार्टियां बैठकर लेंगी निर्णय

नागपुर: राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी जब सकता है। जिसको देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी लगातार जान सम्मान यात्रा निकाल कर लोगों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है। इसी के तहत काटोल विधानसभा सीट पर आज शनिवार को यह यात्रा निकाली जा रही है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई में यह यात्रा निकाली जा रही है। एनसीपी की यात्रा को देखते हुए यह चर्चा शुरू हो गई है कि, काटोल विधानसभा सीट पर अजित गुट ने अपना दावा कर दिया है। वहीं इसको लेकर एनसीपी प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है।
अजित पवार नागपुर के रेशमबाग में आयोजित होने वाले नारी सम्मान यात्रा सहित काटोल में प्रस्तावित जन सम्मान यात्रा में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह नागपुर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि, "पिछले कई दिनों से मेरी जान सम्मान यात्रा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में आज नागपुर जिले के काटोल और नागपुर में हमारे दो कार्यक्रम है। नागपुर में जहां लाड़ली बहना योजना के तहत हम महिलाओं के खातों में योजना की दूसरी किश्त डालेंगे। पहला चरण हमने पुणे में किया था। वहीं दूसरा चरण आज नागपुर में होने वाला है। इसी के साथ कल मोर्शी और पुसद में भी यह यात्रा निकाली जाएगी।"
इस दौरान जब काटोल में आयोजित यात्रा और सीट पर दावा करने को लेकर सवाल किया गया।जिसपर जवाब देते हुए पवार ने कहा, "हम तीनो पार्टियां मिलकर तय करेंगे। पहला चरण की। बैठक हो चुकी है। जल्द ही फिर हम बैठेंगे और 288 विधानसभा सीटों पर कौन कहां से लड़ेगा इसका रास्ता निकाला जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, जीस दिन हमारा सीटों का बटवारा तय हो जाएगा, उस दिन महायुति के तहत प्रेस वार्ता कर जानकारी देंगे।" वहीं सीट बटवरे का आधार पूछने पर पवार ने कहा कि, जीत की स्थिति ही सीट बटवारे का मैरेट होगा।"

admin
News Admin