New Collector Building: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया भूमिपूजन, 271 करोड़ में तैयार होगी 11 मंजिला ईमारत

नागपुर: नए जिलाधिकारी कार्यालय का भूमिपूजन रविवार शाम को हो गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नए जिलाधिकारी कार्यालय का भूमिपूजन किया। 271 करोड़ के खर्च से 11 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। नए कार्यालय में कलेक्टर सहित नागपुर विभाग आयुक्त (Nagpur Division Commissioner) सहित कई विभाग के कार्यालय रहेंगे।
11 मंजिला बनेगी ईमारत
नवंबर 2022 में कलेक्टर सहित विभागीय आयुक्त कार्यालय को एक साथ लाने और अधिकारीयों को बैठने के लिए सर्व सुबिधाओं से युक्त नया कार्यालय बनाने का निर्णय लिया गया था। राज्य सरकार ने पहले सात मंजिला इमरत बनाने का निर्णय लिया था। हालांकि, जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इतनकर के सुझाव के बाद राज्य सरकार ने इसे 11 मंजिला बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया। अप्रैल 2023 में सरकार ने इसके लिए 231 करोड़ के फंड को मंजूरी दी थी।
मेट्रो करेगी बिल्डिंग का निर्माण
समाहरणालय परिसर में राजस्व एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के लिए नये भव्य भवन का निर्माण कराया जायेगा. सिटी तहसील, सेतु, खान एवं उत्पाद विभाग और संजय गांधी निराधार भवन वाली पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा। प्रथम भूतल प्लस छह (सात मंजिल) वाली इमारत बनाने का प्रस्ताव था। निर्माण विभाग ने योजना तैयार की। इसमें मंत्रालय की गलती के बाद इसे वापस भेज दिया गया। बाद में इसमें संशोधन किया गया. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार ने इस भवन के निर्माण की जिम्मेदारी मेट्रो रेलवे को दी है।

admin
News Admin