राज्य में नई टूरिजम पॉलिसी, गिरीश महाजन बोले- 15 दिन में करेंगे जारी, हजारों को मिलेगा रोजगार
नागपुर: राज्य कमें पर्यटकों को आकर्षित करने और बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण करने के लिए शिंदे-फडणवीस और पवार सरकार (Mahayuti Government) ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत आगामी 15 दिनों में राज्य सरकार नई पर्यटन नीति (New Tourism Policy) घोषित करेगी। इस बात की जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने कहा कि, नई नीति से जहाँ इस क्षेत्र में निवेश आएंगे, वहीं हजारों की संख्या में रोजगार भी निर्मित होंगे।
admin
News Admin