logo_banner
Breaking
  • ⁕ नागपुर मनपा चुनाव 2025: आरक्षण लॉटरी का भूचाल! प्रफुल्ल गुडधे, जीतेंद्र घोड़ेवार, रमेश पुणेकर को झटका ⁕
  • ⁕ Buldhana: जलगांव जामोद तहसील में दर्दनाक सड़क हादसा; दो दोस्तों की मौत, एक युवक गंभीर घायल ⁕
  • ⁕ अकोला के शिवनी हवाई अड्डे के विस्तार को मिली सरकारी मंजूरी, कई वर्षों से अटकी थी परियोजना ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखनी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर विवाद गहराया, नाना पटोले ने पुलिस और कंपनी अधिकारियों को फोन पर लगाई फटकार ⁕
  • ⁕ Buldhana: दिल्ली बम विस्फोट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई गजानन महाराज के शेगांव मंदिर में भी सुरक्षा ⁕
  • ⁕ Chandrapur: आखिर वन विभाग ने आदमखोर बाघ को पकड़ा, दो किसानों की मौत के बाद वन विभाग ने की कार्रवाई ⁕
  • ⁕ नक्सली वर्गेश उइका ने आत्मसमर्पण किया, 3.5 लाख का इनाम था घोषित ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव: आरक्षण की घोषणा आज, लॉटरी के माध्यम से आरक्षण होगा तय ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Nagpur

"अपनी ही पार्टी के अंदर विरोधकों को मारने की प्रकृति किसकी?" नितेश राणे बोले - समझदार को इशारा काफी


नागपुर: अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता, विधायक नितेश राणे आज नागपुर आए. वहीं, उद्धव ठाकरे भी आज नागपुर आने वाले हैं. इन दोनों नेताओं के आगमन को लेकर नागपुर एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई. इस बीच दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

नागपुर एयरपोर्ट पर नितेश राणे के आगमन से पहले उद्धव गुट के समर्थकों ने नितेश राणे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दे डाली. इसके जवाब में राणे के समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू की कर दी. इसके चलते एयरपोर्ट पर काफी देर तक कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. परिणामस्वरूप, हवाईअड्डा परिसर दोनों समूहों की नारेबाजी से गूंज उठा. पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति तो नियंत्रित करने प्रयास किया, किन्तु इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. नागपुर एयरपोर्ट पर फिलहाल तनावपूर्ण शांति है. बीजेपी नेता नितेश राणे आज अमरावती जिले के दौरे पर हैं. आज जिले के अचलपुर-परतवाड़ा में समस्त हिंदू समाज का आक्रोशपूर्ण महासम्मेलन आयोजित किया गया है.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में नितेश राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे के समर्थकों के पास बस इतना ही काम रह गया है. उन्होंने कहा कि बची-कुची जो शिवसेना (उबाठा) है, वो अपने बंटी-बबली को खुश करने के लिए ये कर रही होगी. सभा का विरोध किए जाने की बात पूछे जाने पर राणे ने कहा कि संविधान के अनुसार मैं कहीं भी जा सकता हूं,कहीं भी सभा ले सकता हूं और हिन्दू समाज से संवाद कर सकता हूं.     

आनंद दिघे की हत्या होने की बात के बारे में पूछे जाने पर नितेश राणे ने कहा, “यह संदेह सालों से बना हुआ है. राणे साहब ने जब शिवसेना छोड़ी तब इन्हीं उद्धव ठाकरे ने उन्हें मारने की सुपारी दी. राज ठाकरे पर भी कई बार जानलेवा हमले भी उद्धव ठाकरे के माध्यमक से ही हुए. एकनाथ शिंदे जब महाविकास अघाड़ी में मंत्री थे, जानबूझकर उनकी सुरक्षा कम करने का प्रयास किया गया था.”

राणे ने सवाल किया, “आनंद दिघे के समय में उनका बड़ा होना यह किसको नापसंद था? नारायण राणे, राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे, और खुद आनंद दिघे, इन सभी के पूरे उस समय के जीवनकाल में एक ही व्यक्ति पर शक की सुई घूम रही है. कभी न कभी तो सच बाहर आना चाहिए.” उन्होंने कहा कि अपने ही पार्टी अंदर विरोधकों को मारने की प्रकृति ये किस में है? उन्होंने आगे कहा कि मैंने चार-चार घटनाएं बता दी हैं, इसलिए समझदार को इशारा काफी है.  

नितेश राणे आज दोपहर में नागपुर से अचलपुर-परतवाडा के लिए रवाना होने वाले हैं. राणे शाम 4 बजे सकल हिंदू समाज के मार्च में शामिल होंगे. शाम करीब 6 बजे परतवाड़ा कृषि उपज बाजार समिति में नितेश राणे की आमसभा भी है. लेकिन उससे पहले ही ठाकरे और राणे समर्थक आमने-सामने आ गए, जिससे ये दौरा चर्चा में आ गया है.