"अपनी ही पार्टी के अंदर विरोधकों को मारने की प्रकृति किसकी?" नितेश राणे बोले - समझदार को इशारा काफी
नागपुर: अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता, विधायक नितेश राणे आज नागपुर आए. वहीं, उद्धव ठाकरे भी आज नागपुर आने वाले हैं. इन दोनों नेताओं के आगमन को लेकर नागपुर एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई. इस बीच दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नागपुर एयरपोर्ट पर नितेश राणे के आगमन से पहले उद्धव गुट के समर्थकों ने नितेश राणे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दे डाली. इसके जवाब में राणे के समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू की कर दी. इसके चलते एयरपोर्ट पर काफी देर तक कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. परिणामस्वरूप, हवाईअड्डा परिसर दोनों समूहों की नारेबाजी से गूंज उठा. पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति तो नियंत्रित करने प्रयास किया, किन्तु इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. नागपुर एयरपोर्ट पर फिलहाल तनावपूर्ण शांति है. बीजेपी नेता नितेश राणे आज अमरावती जिले के दौरे पर हैं. आज जिले के अचलपुर-परतवाड़ा में समस्त हिंदू समाज का आक्रोशपूर्ण महासम्मेलन आयोजित किया गया है.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में नितेश राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे के समर्थकों के पास बस इतना ही काम रह गया है. उन्होंने कहा कि बची-कुची जो शिवसेना (उबाठा) है, वो अपने बंटी-बबली को खुश करने के लिए ये कर रही होगी. सभा का विरोध किए जाने की बात पूछे जाने पर राणे ने कहा कि संविधान के अनुसार मैं कहीं भी जा सकता हूं,कहीं भी सभा ले सकता हूं और हिन्दू समाज से संवाद कर सकता हूं.
आनंद दिघे की हत्या होने की बात के बारे में पूछे जाने पर नितेश राणे ने कहा, “यह संदेह सालों से बना हुआ है. राणे साहब ने जब शिवसेना छोड़ी तब इन्हीं उद्धव ठाकरे ने उन्हें मारने की सुपारी दी. राज ठाकरे पर भी कई बार जानलेवा हमले भी उद्धव ठाकरे के माध्यमक से ही हुए. एकनाथ शिंदे जब महाविकास अघाड़ी में मंत्री थे, जानबूझकर उनकी सुरक्षा कम करने का प्रयास किया गया था.”
राणे ने सवाल किया, “आनंद दिघे के समय में उनका बड़ा होना यह किसको नापसंद था? नारायण राणे, राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे, और खुद आनंद दिघे, इन सभी के पूरे उस समय के जीवनकाल में एक ही व्यक्ति पर शक की सुई घूम रही है. कभी न कभी तो सच बाहर आना चाहिए.” उन्होंने कहा कि अपने ही पार्टी अंदर विरोधकों को मारने की प्रकृति ये किस में है? उन्होंने आगे कहा कि मैंने चार-चार घटनाएं बता दी हैं, इसलिए समझदार को इशारा काफी है.
नितेश राणे आज दोपहर में नागपुर से अचलपुर-परतवाडा के लिए रवाना होने वाले हैं. राणे शाम 4 बजे सकल हिंदू समाज के मार्च में शामिल होंगे. शाम करीब 6 बजे परतवाड़ा कृषि उपज बाजार समिति में नितेश राणे की आमसभा भी है. लेकिन उससे पहले ही ठाकरे और राणे समर्थक आमने-सामने आ गए, जिससे ये दौरा चर्चा में आ गया है.
admin
News Admin