मंत्रियों में कब होगा विभागों का बंटवारा, मंत्री भरत गोगावाले ने दिया जवाब

नागपुर: मंत्रीमंडल को शपथ लिए पांच दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक मंत्रियों में विभागों का बटवारा नहीं हो पाया है। महायुति में आम सहमति नहीं बन पाना देरी का मुख्य कारण माना जा रहा है। हालांकि, मंत्री भरत गोगावाले ने इससे इनकार किया है। गोगावले ने कहा कि, तीनों दलों में सब ठीक है और आज शाम तक मंत्रियों में विभागो का बटवारा हो जायेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, विभाग के साथ जिलों के पालकमंत्री भी आज तय हो जायेंगे।

admin
News Admin