logo_banner
Breaking
  • ⁕ 2 दिसंबर को होगी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को मतगणना, राज्य चुनाव आयोग ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ गरीब बिजली उपभोक्ताओं को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, राज्य सरकार की स्मार्ट योजना के लिए महावितरण की पहल ⁕
  • ⁕ उद्धव ठाकरे और चंद्रशेखर बावनकुले में जुबानी जंग; भाजपा नेता का सवाल, कहा - ठाकरे को सिर्फ हिंदू ही क्यों नजर आते हैं दोहरे मतदाता ⁕
  • ⁕ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 8 लाख की ठगी, साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Maharashtra

धार्मिक स्थलों पर लाऊड स्पीकर लगाने पुलिस की अनुमति जरुरी, CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा- नियम का किया उल्लंघन तो होगी कड़ी कार्रवाई


मुंबई: धार्मिक स्थलों में लाऊडस्पीकर (Loud Speaker) लगाने के लिए अब पुलिस विभाग से इजाजत लेनी पड़ेगी। अगर इस दौरान कोई नियमों का कोई उल्लंघन करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसकी अनुमति रद्द कर दी जाएगी। मंगलवार को विधानसभा (Maharashtra Assembly Session) में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि, न केवल कार्रवाई बल्कि तमाम लाऊड स्पीकर सहित तमाम दस्तवेजों को जब्त किया जाएगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि, लाऊड स्पीकर के तय नियमों का पालन हो रहा है इसकी जिम्मेदारी सम्बंधित थाने के पीएसआई की होगी, अगर नियमों का पालन होता नहीं दिखाई देती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

राज्य में धार्मिक स्थलों पर लगे लाऊडस्पीकर का मुद्दा पिछले कई सालों से ज्वलंत बना हुआ है। सुबह के समय बजने वाले स्पीकर के ध्वनि प्रदुषण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार लाउडस्पीकर पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की जाती रही है। मंगलवार को विधानसभा में इस मुद्दे को भाजपा विधायक देवयानी फरांदे ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार से ऐसे लाऊड स्पीकर को बंद करने और उनसे होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई करने की मांग की। 

बिना अनुमति लगाया लाऊड स्पीकर, सामान होगा जब्त

सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, "किसी को हमेशा के लिए लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत नहीं है। अगर किसी को दोबारा लाऊड स्पीकर लगाना है तो उसे सम्बंधित पुलिस थाना से अनुमति लेनी पड़ेगी।" उन्होंने कहा, "साउंड को लेकर नियम तय है, अगर इस दौरान नियमो का कोई उल्लंघन करता है तो उसकी अनुमति रद्द की जाएगी और दोबारा उसे स्पीकर लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, नियमो का उल्लंघन के बाद तमाम स्पीकर और भोंगे को जब्त करने का काम भी किया जायेगा।"

तो पीएसआई पर होगी कार्रवाई 

फडणवीस ने कहा कि, "लाउडस्पीकर की निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के पीएसआई की होगी। सम्बंधित पीएसआई को तमाम धार्मिक स्थलों पर जाकर निगरानी करनी पड़ेगी और यह देखना पड़ेगा की अनुमति के साथलाऊड स्पीकर लगाया गया है की नहीं। सम्बंधित धार्मिक स्थल द्वारा नियमो का पालन किया जा रहा है की नहीं।" मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, "इस दौरान अगर पुलिस विभाग द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई और नियमो के उल्लंघन के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई तो सम्बंधित पीएसआई पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।