फडणवीस से इस्तीफे की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया देवगीरी घेरने का किया प्रयास, पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया

नागपुर: बदलापुर की घटना को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई। विपक्षी इस घटना को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं। गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नागपुर स्थित उनके आवास देवगिरि को घेरने का प्रयास किया। शिवानी वडेट्टीवार की अगुवाई में आयोजित जनक्रोषित आंदोलन में बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल रहे।
एनएसयूआई के आंदोलन को देखते हुए उपमुख्यमंत्री निवास के बाहर बड़ी संख्ता में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। जैसे ही एनएसयुआई के कार्यकर्ता देवगिरि के पास पहुंचे पुलिस ने बैरिगेड लगातार सभी को रोक लिया। इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने फड़नवीस के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस ने शिवानी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राउत सहित सभी को हिरासत में ले लिया।

admin
News Admin