OBC Reservation: फडणवीस से मिले बबनराव तायवाड़े, बोले- सरकार दिए निवेदन को करें पूरा
नागपुर: राज्य में मराठा वर्सेस ओबीसी का मुद्दा लगातार हावी है। एक तरफ जहां मराठा नेता मनोज झारंगे पाटिल ने सरकार को आरक्षण की घोषणा करने के लिए अल्टीमेटम दिया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ ओबीसी संगठन भी सरकार पर अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने में लगी हुई है। इसी के मद्देनजर ओबीसी नेता बबनराव तायवाड़े ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान तायवाड़े ने सरकार को किये जल्द से जल्द वादे पूरा करने की मांग की।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तायवाड़े ने कहा, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने ओबीसी समाज की सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था। पौने दो महीने पुरे होने के बावजूद अभी तक सरकार की तरफ से वह वादे पुरे नहीं किये गए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "आज उपमुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर सरकार को उनके किये वादे याद दिलाया और जल्द से जल्द उनको पूरा करने की मांग भी की।"
तायवाड़े ने कहा, "संदीप शिंदे समिति राज्यभर में कनबी मराठा जाती प्रमाणपत्र ढूढ रही है। हमने मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि, इस दौरान ओबीसी समाज के जो अन्य जातियां है उन्हें ढूढ़ जाए। जिससे उस जाती में जो शामिल है उन्हें प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं उन्हें उपलब्ध कराया जा सके।"
मराठा की तर्ज पर ओबीसी की भी हो चर्चा
वरिष्ठ ओबीसी नेता ने कहा, "शीतकालीन सत्र के दौरान मराठा की मांगों पर एक दिन चर्चा होने वाली है। इसी के मद्देनजर हमने उपमुख्यमंत्री फडणवीस से अधिवेशन के दौरान ओबीसी समाज में शामिल 400 जातियों के समूह की मांगों पर सत्र के दौरान दो दिन चर्चा की जाए और उसका समाधान किया जाए।"
admin
News Admin