साकोली में ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, परिणय फूके ने नाना पाटोले को घेरा

नागपुर: मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे साकोली विधानसभा के कुछ गांव ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर भाजपा नेता परिणय फूके ने नाना पटोले पर हमला बोला है। फूके ने कहा कि, "35 सालों से नाना साकोली का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं लेकिन वह विकास का कोई काम नहीं कर पाए। विधानसभा आगे बढ़ने के बजाया 50 साल पीछे चला गया है।"

admin
News Admin