राज्य की डबल इंजन सरकार से जनता खुश, कैलाश विजयवर्गीय बोले- दो तिहाई बहुमत के साथ महाराष्ट्र में फिर बनाएंगे सरकार

नागपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) ने महाराष्ट्र में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने का दावा किया है। विजयवर्गीय ने कहा कि, "राज्य की डबल इंजन सरकार से जनता काफी खुश है। तमाम ऐसे काम किये गए हैं, जिसके कारण जनता के जीवन में बदलाब हुए है। इसी के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नित महायुति दो तिहाई बहुमत से एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी।" बुधवार को विजयवर्गीय नागपुर के रेशमबाग स्थित स्मृति भवन पहुंचे। जहां प्रसार माध्यमों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।

admin
News Admin