9 साल बाद बाढ़ के आने पर योजना बनाना, सांप के चले जाने पर लाठी मारने जैसा: विजय वडेट्टीवार
नागपुर: नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने मतदान सहित अन्य मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आज पत्रकार परिषद के दौरान नागपुर में आई बाढ़ को लेकर कल उपमुख्यमतंरी देवेंद्र फडणवीस ने नाग नदी को और गहरा करने की बात कही। इस पर वडेट्टीवार ने कहा कि अब योजना बनाना सांप जाने के बाद लाठी मारने जैसा है।
विजय वडेट्टीवार ने कहा, “9 साल बाद बाढ़ के आने पर योजना बनाना, सांप के चले जाने पर लाठी मारने जैसा है, जब चुनाव नजदीक हो तो इस योजना का कोई महत्व नहीं है।”
वहीं, सरकार की बैठक में महाराष्ट्र की 40 तहसीलों को सूखा घोषित करने के निर्णय पर वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार ने 40 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित करके राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया है। माविआ के समय में सोयाबीन की कीमत 9600 रुपए हो गई थी, अब वह कीमत क्यों नहीं मिलती? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सोयाबीन के लिए 2000 हजार रुपए प्रति क्विंटल और कपास के लिए 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल अनुदान दिया जाना चाहिए।
वहीं, एल्विश यादव के नशे पार्टी में नाम आने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए वडेट्टीवार कहा, “हमने पहले कभी किसी सेलिब्रिटी को वर्षा बंगले में गणेश आरती करते नहीं देखा था। हर साल गणेश चतुर्थी अलग-अलग तरीके से और शालीनता से मनाई जाती है, लेकिन पहली बार हमने किसी सेलिब्रिटी को बुलाकर गणेश आरती कराते देखा। सीएम बंगले में आने वाले लोगों की सारी जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए सरकार के पास स्वतंत्र व्यवस्था है। सीएम बंगले में जाने से पहले एल्विश यादव पर महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगे थे, ऐसा नहीं था कि वो पूरी तरह पाक-साफ थे।”
admin
News Admin