चिमूर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर किया वार, कांग्रेस पर आदिवासियों को जातियों में बांटने का लगाया आरोप
चंद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चिमूर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी पर जोरदार हमला किया। पीएम ने अपने भाषण में कहा कि महाराष्ट्र का तेज विकास, अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं है। इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो आदिवासियों को जातियों में बांटना चाहती है।
पीएम ने कहा, “महाराष्ट्र का तेज विकास, अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं है। अघाड़ी वालों ने केवल विकास पर ब्रेक लगाने में ही पीएचडी की है। कामों को अटकाने, लटकाने और भटकाने में कांग्रेस वाले तो डबल पीएचडी हैं।”
मोदी ने कहा, “ढाई साल में एमवीए ने मेट्रो से लेकर, वधावन पोर्ट और समृद्धि महामार्ग तक हर विकास परियोजना को रोकने का काम किया। इसलिए याद रखिए अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाडी।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “महायुति की सरकार किस स्पीड से काम करती है और ये अघाड़ी वालों की जमात कैसे कामों को रोकते हैं, चंद्रपुर के लोगों से बेहतर ये बात और कौन जानेगा। यहां के लोग दशकों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने कभी भी ये काम होने नहीं दिया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासियों को जाती में बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, “आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है। आदिवासी समाज जातियों में बटेगा, तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी। कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुद ये ऐलान कर चुके हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस के इस षड्यंत्र का शिकार नहीं होना है, हमें एकजुट रहना है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह है : हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।”
admin
News Admin