Maha Budget 2024: "गरीबों को हर साल तीन सिलेंडर मिलेगा मुफ्त", अजित पवार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का किया ऐलान
मुंबई: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वित्तमंत्री अजित पवार ने राज्य सरकार की तिजोरी खोल दी है। पवार ने महिलाओं सहित निचले वर्ग के लोगों के लिए योजनाओं की झड़ी लगा दी है। पवार ने एक तरफ जहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 सौ रूपये देने की घोषणा की। इसी के साथ राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की घोषणा की है। जिसके तहत पांच सदस्यों वाले परिवार को हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
पवार ने ऐलान ने कहा कि, "मैं प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष तीन सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की घोषणा कर रहा हूं। इस योजना से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ 52 लाख 16 हजार 412 लाभार्थी परिवारों को दिया जाएगा।"
महिला छात्राओं को परीक्षा फ़ीस माफ़
पवार ने छात्राओं को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। इसके तहत शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामांकित 8 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाली अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता मिलेगी। इस फैसले से 2 लाख 5 हजार लड़कियों को फायदा होगा। यह योजना शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से लागू की जाएगी। राज्य सरकार हर साल 2 हजार करोड़ का बोझ उठाएगी
कपास और सोयाबीन उत्पादक किसानों को पांच हजार
बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कपास और सोयाबीन उत्पादक किसानों को लेकर भी बड़ी घोषणा की। पवार ने 2023-24 में खरीफ-पणन सीजन के दौरान कपास और सोयाबीन किसानों को 2 हेक्टेयर की सीमा में 5 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता प्रदान का ऐलान किया। पवार ने यह भी कहा कि, लोकसभा चुनाव के पहले ही निर्णय ले लिया गया था लेकिन अंचार संहिता लगने के लिए इसे लागू नहीं किया गया। इसी के साथ पवार ने कृषि उपज के भंडारण के लिए गांव में गोदाम बनाने की योजना की घोषणा की। इसी के साथ उन्होंने पुराने गोदामों को दुरुस्त करने का ऐलान भी किया।
बुलढाणा में बनेगा आयुर्वेदिक कॉलेज
वित्तमंत्री ने बजट में स्वस्थ्या क्षेत्र को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। जिसमें उन्होंने राज्यों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए नए कॉलेज स्थापना करने की घोषणा की। पवार ने कहा कि, "विदर्भ के भंडारा, बुलढाणा, गडचिरोली, वर्धा, वाशिम और अमरावती सहित अन्य जिले में 100 सीट और 400 बेड के नए मेडिकल कॉलेज बनाने की अपनी मंजूरी दे दी है।" वहीं बुलढाणा में नए आयुर्वेदिक कॉलेज के स्थापना की भी घोषणा राज्य सरकार द्वारा किया गया।
admin
News Admin