कांग्रेस स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर, पटोले ने कहा - नागपुर के लिए गौरव का दिन
नागपुर: कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के आला नेताओं की सभा का आयोजन नागपुर में होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस सभा के आयोजन को लेकर कहा कि यह नागपुर के लिए गौरव का दिन रहेगा.
पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को ख़त्म कर अत्याचार की व्यवस्था को तैयार कर रही है. हमारी लड़ाई मौजूदा व्यवस्था से है और कांग्रेस के अलावा इस लड़ाई से लड़ने का विकल्प किसी के पास नहीं है.
वहीं, सोलर इंड्रस्टी में हुए ब्लास्ट और हादसे में हुए 9 लोगों की मौत के मामले में अधिवेशन के दौरान चर्चा नहीं किए जाने का आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सरकार और लगाया है.
पटोले के मुताबिक अधिवेशन के दौरान इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद सरकार गंभीर नहीं थी. घटना में कंपनी के मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
देखें वीडियो:
admin
News Admin