प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया स्वागत
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय यवतमाल दौरे पर हैं। इसी के तहत पीएम मोदी बुधवार शाम को पांच बजे नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया। वहीं इसके बाद मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यवतमाल के लिए रवाना हो गए।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, विधायक प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, मुख्य सचिव नितिन करीर, पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला, संभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंघल, कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, ग्रामीण अधीक्षक इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी हर्ष पोद्दार मौजूद थे। यवतमाल जिले के डोरली में होने वाली विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण और लाभ वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
देखें वीडियो:
admin
News Admin