समृद्धि महामार्ग जर्मनी के ऑटोबान से भी होगा बेहतर: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को राज्य के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg) को जनता को समर्पित कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पीठ भी थपथपाई। इसके पश्चात एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने महामार्ग के निर्माण में सहयोग देने और इसका उद्घाटन करने के लिए पीएम का धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग जर्मनी के ऑटोबान से बेहतर साबित होगा। यह राजमार्ग 10 जिलों और राज्य के अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है।”
राज्य में होने वाली जी20 की बैठक को लेकर भी शिंदे ने बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम महाराष्ट्र में जी20 बैठक की तैयारी कर रहे हैं। हम भारत की G20 अध्यक्षता के महत्व को जानते हैं।”

admin
News Admin