Congress Foundation Day: राहुल और मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे नागपुर, तबियत ख़राब होने के कारण नहीं आ रही सोनिया-प्रियंका
नागपुर: कांग्रेस के 138वां स्थापना दिवस कार्यक्रम (Congress Foundation Day) के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) नागपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। तबियत ख़राब होने के कारण सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नागपुर नहीं आई, वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी वहां रुक गई हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी का यह पहला विदर्भ दौरा है। अपने नेता के स्वागत के लिए कांग्रेस ने जोरदार इंतजाम किया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतराष्टीय हवाई अड्डे पर जमा एकत्रित हुए। ढोल-नगाड़े के साथ पार्टी एअरपोर्ट पर पहुंचे। हालांकि, राहुल सीधे कार में बैठे और सभा स्थल के लिए निकल गए।
admin
News Admin