राहुल गांधी की मुँहजोर हैं, नहीं समझ सकते संवेदनशीलता: फडणवीस

नागपुर: लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महायुति सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए सवाल किया था कि प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के गिरने पर माफी क्यों मांगी? राहुल गांधी ने सरकार पर कई तरह के आरोप लगाते हुए यह सवाल किया था।
इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी को ‘मुँहजोर’ बताया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जो संवेदनशील होते हैं वो ही माफी मांगते हैं. लेकिन जो लोग संवेदनशील नहीं होते वो केवल मुँहजोर करते हैं।”
फडणवीस ने कहा, “यह प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता है जो उन्होंने इस मामले में माफी मांगी, लेकिन मुहजोरो यह कभी समझ नहीं आएगा। राहुल गांधी की सभा में हमने देखा किस प्रकार की मुँहजोर करते हैं।”

admin
News Admin