नागपुर पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत; दीक्षाभूमि में दी भेंट

नागपुर: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिवसीय नागपुर दौरे (Nagpur District) पर पहुंचे। जहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Dr. Babasaheb Ambedkar international Airport) पर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राहुल ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट से राहुल सीधे दीक्षाभूमि (Deekshabhumi) के लिए निकल गए।
दीक्षाभूमि में दी भेंट
बुधवार को राहुल गांधी ने नागपुर के दीक्षाभूमि का दौरा किया। जहाँ उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और भगवान गौतम बुद्ध का अभिवादन किया। राहुल गांधी ने दीक्षाभूमि में करीब 15 मिनट बिताए। इस दौरान वह बाबा साहेब और गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को याद करते नजर आए। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

admin
News Admin