राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द, महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने चेहरे पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध
मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के विधायकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विधान भवन की सीढ़ियों पर मौन धरना दिया।
राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द होने के बाद शुक्रवार को विधानसभा में भी उनकी प्रतिक्रिया देखने को मिली। अब आज एक बार फिर विधानसभा का काम शुरू होने से पहले महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने कुछ इस तरह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बजट सत्र का आज आखिरी दिन
बजट सत्र के कामकाज का आज आखिरी दिन है और सत्र का कामकाज शुरू होने से पहले विपक्षी नेता अजित पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठकर यह मौन विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी ने मुँह पर काली पट्टी बांधी हुई थी, इसी के साथ 'डेमोक्रेसी की हत्या मर्डर' लिखी तख्तियां भी पकडे हुए थे।
Maharashtra | MVA MLAs stage a silent protest outside State Assembly against the disqualification of Rahul Gandhi as a member of Parliament. pic.twitter.com/jdt8QVpOpx
— ANI (@ANI) March 25, 2023
admin
News Admin