राजीव गाँधी ने खुलवाया ताला, नाना पटोले बोले- उस समय भाजपा ने किया था विरोध
नागपुर: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की आलोचना गलत है. प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दरवाजे खुलवाए और श्रीराम दर्शन की व्यवस्था की तथा शिलान्यास भी उन्हीं के कार्यकाल में हुआ। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने पूछा कि राजीव गांधी ने भी राम मंदिर का मुद्दा सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन बीजेपी ने उस समय राजीव गांधी के प्रस्ताव का विरोध किया था, तो अब मंदिर कहां बन रहे हैं?
नागपुर में मीडिया से बात करते हुए पटोले ने कहा कि, "महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, महात्मा फुले और डॉ. का घर है. बाबा साहेब अम्बेडकर के विचार राज करते हैं। जब-जब लोकतंत्र, संविधान को ख़त्म करने की कोशिश हुई, तब-तब इसी महाराष्ट्र ने लोकतंत्र और संविधान में विश्वास करने वालों को ताकत दी।"
उन्होने आगे कहा, "जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा जहां संवैधानिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास कर रही है, वहीं महाराष्ट्र की जनता ने आज छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू, फुले और अंबेडकर के विचार को ताकत देने का संकल्प लिया है। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी हार साफ दिख रही है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार महाराष्ट्र में प्रचार करने आना पड़ रहा है।"
मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचारक ज्यादा
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "सोलापुर में विद्या घरकुल योजना डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की है, इस योजना की चाबी देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये हैं। चाबी देना ही मोदी की गारंटी है। यूपीए शासन के दौरान इस योजना को पूरा करने में मोदी सरकार को 10 साल लग गए। विद्या घरकुलबदल मोदी की गारंटी है 'खोट बोल लेकिन लौटें बोल'। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें इस तरह का झूठ नहीं बोलना चाहिए. पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में सागरी सेतु के उद्घाटन पर आये थे. तोलाही पटोले ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कम और प्रचार प्रमुख ज्यादा हैं।
देखें वीडियो:
admin
News Admin