यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से राजश्री पाटिल ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री शिंदे रहे मौजूद

यवतमाल/वाशिम: यवतमाल वाशिम सीट पर एनडीए की ओर से आखिरी समय में शिंदे गुट की राजश्री पाटिल (Rajshree Patil) के उम्मीदवारी का ऐलान हुआ। पिछले कई दिनों से शुरू चर्चाओं के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (EKnath Shinde) की उपस्थिति में राजश्री ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जन सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा तो वहीं भावना गवली (Bhawana Gawali) की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश की।
यवतमाल-वाशिम सीट पर बीते कई दिनों से शुरू चर्चा और अलग-अलग नामों के रस्साकशी के बीच आखिरी वक्त में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार के नाम का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया और राजश्री पाटिल के नाम की घोषणा की। इस बार एनडीए गठबंधन से बिलकुल नए उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पिछले ५ बार की सांसद भावना गवली की जगह राजश्री पाटिल को टिकट देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभा को संबोधित कर मतदाताओं से राजश्री पाटिल के लिए वोट मांगे।
सभी का रखेंगे मान-सम्मान
जनसभा के बाद राजश्री पाटिल ने अपना नामांकन अर्जी दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य रूप से उपस्थिति थे। वैसे भावना गवली को टिकट नहीं मिलने से उनकी नाराजगी भी चर्चा में है। इस बात का प्रमाण भी CM की सभा में नजर आया, भावना गवली आखिरी समय तक सभा स्थल नहीं पहुंची। हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में उनका जिक्र किया और कहा कि वह भावना गवली को यूं ही नहीं छोड़ेंगे बल्कि एक बड़े भाई होने के नाते उन्हें उचित सम्मान देंगे। इस के साथ उन्होंने अपना किया हुआ वादा निभाने की बात भी कही।

admin
News Admin