सीट बटवारेँ के बावजूद टूटी महाविकास आघाड़ी! शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषण
नागपुर: महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के अंदर सीट बटवारे को लेकर नामांकन के आखीरी दिन तक रस्साकसी चलती थी। दावे प्रति दावे के कारण गठबंधन में दरार पड़ गई थी और आज आखिर में यह गठबंधन टूट गया। जिसके पश्चात कांग्रेस नेता राजेंद्र मूलक ने उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जहां मंगलवार को नामांकन भरने वाले हैं। सबसे महत्वपूर्ण मूलक को ग्रामीण कांग्रेस का पूरा समर्थन मिला हुआ है।
रामटेक विधानसभा सीट को लेकर गठबंधन में बड़ी तकरार हुई, आखिरी क्षण तक न शिवसेना और न ही कांग्रेस सीट छोड़ने को तैयार नहीं थे। लेकिन कांग्रेस आलाकमान की मध्यस्थ के पश्चात रामटेक सीट शिवसेना कोटे में गई। जहां उद्धव ने विशाल बरबटे को अपना उम्मीदवार घोषित किया। वहीं सोमवार को बरबटे ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया।
हालांकि, कांग्रेस नेता राजेंद्र मूलक पिछले पांच साल से यहां से चुनाव की तैयारी में लगे हुए थे। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि, गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस को मिलेगी। लेकिन आखिर में शिवसेना के पास ही सीट रही। यह सीट बटवारा कांग्रेस नेताओं को स्वीकार नहीं हुआ। मूलक सहित सभी लगातार आलाकमान से सीट वापस लेने की मांग करते रहे, लेकिन यह हो नहीं सका। जिसके बाद मूलक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
ग्रामीण कांग्रेस का पूरा समर्थन
नेता राजेंद्र मूलक के निर्दलीय चुनाव लड़ने के निर्णय को ग्रामीण कांग्रेस का पूरा समर्थन मिला हुआ है। पूर्व मंत्री सुनील केदार, रामटेक सांसद श्याम बर्वे, रश्मि बर्वे सहित रामटेक कांग्रेस के तमाम नेता मूलक के नामांकन की तैयारी में लग गए हैं। इसको लेकर विधानसभा में पोस्टर और बैनर भी लग गए हैं। जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं की तस्वीर शामिल है।
रामटेक में सांगली पैटर्न दोहराया जा रहा
मूलक के निर्दलीय चुनाव लड़ने और कांग्रेस नेताओं के समर्थन ने राज्य में फिर से सांगली पैटर्न दोहराया जाएगा। ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव के समय सांगली लोकसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस नेता मैदान में उतर गए, जहां वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया। जिसके कारण उद्धव के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था। वैसी ही स्थिति अब रामटेक में बनती हुई दिखाई दे रही है।
admin
News Admin