समानता का अधिकार, जाति जनगणना, अडानी-अंबानी, नागपुर से राहुल का संघ, भाजपा पर बड़ा प्रहार

नागपुर: जाति-जनगणना से अन्याय रुकेगा। समानता आएगी और देश विकास का नया रूप देखेगा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। वह नहीं चाहते देश की 90 प्रतिशत जनता को उनका अधिकार मिले। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को नागपुर पहुंचे, जहां रेशमबाग स्थित भट्ट सभागृह में आयोजित संविधान सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। इसी के साथ राहुल ने यह भी कहा कि, देश की जनता जाति जनगणना के लिए तैयार है और लिख कर लीजिये यह होकर रहेगी।

admin
News Admin