नवाब मलिक को लेकर अजित पवार पर रोहित पवार का हमला, बोले- विधायक पूछ रहे दादा हमारे साथ खड़े रहेंगे?
नागपुर: नवाब मलिक को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। वह किस अजित गुट में हैं या शरद पवार गुट में अभी तक इसको लेकर कोई अस्पष्ट नहीं आई है। हालांकि, सत्र के मलिक सत्ता पक्ष की तरफ बैठे हुए दिखाई दिए, जिस पर भाजपा और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विरोध जताया। वहीं इसको लेकर रोहित पवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि,
रोहित पवार ने कहा, "एक व्यक्ति अपने विचार का है और वह अड़चन में आता है। तो उसके साथ खड़े रहना बहुत जरुरी होता है। सुबह जब नवाब मलिक आए तो वह सीधा सत्ता पक्ष की तरफ बैठे। इससे यह दिखाई देता है कि, वह किसके तरफ हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मालिक पर जो आरोप लगे वह पूरी तरह झूठे हैं और जानबूझकर किये गए हैं।" हालांकि, इसके साथ पवार ने यह भी कहा कि, वह किस साइड है उन्हें भी नहीं पता।
फडणवीस के पत्र पर बोलते हुए पवार ने कहा, "दो उपमुख्यमंत्रियों के बीच हुई पत्रवार्ता बेहद गोपनीय होती है, लेकिन इसके बावजूद यह सार्वजनिक की गई। इससे पता चलता है कि, जानबूझकर यह किया गया। पत्र बाहर आने के बाद हमें लगा की अजित पवार की जिस तरह की शैली है उसके अनुसार वह नवाब मलिक के साथ खड़े रहेंगे, लेकिन उनके साथ कोई खड़ा नहीं रहा। वह क्यों नहीं खड़े रहे उन्हें भाजपा ने बताया होगा।"
प्रफुल्ल पटेल का नाम लेते हुए रोहित ने कहा, "उन पर भी कई गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन भाजपा को प्रफुल्ल पटेल चलते हैं, वहीं नवाब मलिक नहीं चलते हैं। अजित पवार को भाजपा के साथ लाने के पीछे पटेल का हाथ है, जिसका इनाम उन्हें मिला है।"
उन्होंने आगे कहा, "इस घटना के बाद जो विधायक अजित पवार के साथ गए हैं, उनको यह पता है भाजपा के नेता है वह जहाँ जहाँ अजित गुट के नेता खड़े होंगे उनके सामने दूसरा नेता खड़ा करेंगे। जिससे अजित गुट के नेता चुनाव में नहीं जीते। इसको देखते अब विधायक सवाल उठा रहे हैं कि, अजित दादा हमारे साथ रहेंगे की नहीं?
admin
News Admin