RSS विजयादशमी उत्सव: संघ के गणवेश में पहुंचे गड़करी-फडणवीस, शिंदे के सांसद भी दिखे, शहर के कलेक्टर भी उपस्थित रहे
नागपुर: संघ के विजयादशमी उत्सव में केंद्रीय मंत्री गड़करी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संघ के गणवेश में दिखाई दिए. हर वर्ष इस उत्सव में देश और राज्य की राजनीति में प्रमुख पदों पर आसीन शहर के दो बड़े राजनेता बिना चूक के उपस्थित रहते है.
वहीं, महाराष्ट्र के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और साथ नागपुर जिले के कलेक्टर डॉ विपिन ईटंकर भी संघ के विजयादशमी उत्सव के दौरान मौजूद रहे.
गड़करी और फडणवीस संघ के स्वयंसेवक है. संघ अपने इस सबसे महत्वपूर्ण आयोजन में देश भर के कुछ चुनिंदा लोगों को भी आमंत्रित करता है. जिसका मक़सद संघ के कार्यो की जानकारों देना रहता है.
संघ के इस सबसे बड़े उत्सव में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सांसद कृपाल तुमाने भी पहुंचे और प्रार्थना के दौरान संघ की परंपरागत मुद्रा में दिखाई दिए.
admin
News Admin