संघ का तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा नागपुर में, भाजपा जेपी नड्डा होंगे शामिल
नागपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक नागपुर (Nagpur) में होने वाली है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) सहित संगठन महामंत्री बी एल संतोष (B L Santossh) शामिल होंगे। तीन दिवसीय चलने वाली इस बैठक में पंच परिवर्तन पर चर्चा होगी। इस बात की जानकारी संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर (Sunil Ambekar) ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
बुधवार को संघ मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अम्बेकर ने कहा कि, "संघ की हर तीन वर्ष के बाद सरकार्यवाह चुनाव होता है और चुनावी वर्ष की सभा नागपुर में की जाती है। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से 3 वर्ष पहले ये बैठक नागपुर की जगह बेंगलुरु में की गई थी। हालांकि, बैठक नागपुर में हो रही है। करीब छह साल बाद यह बैठक यहाँ होगी। इस दौरान जो नए कार्यवाहक बनेंगे वह अपनी कार्यकारणी की भी घोषित करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "15 मार्च से 17 मार्च तक चलने वाली इस बैठक में 1529 कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें आरएसएस के सभी 36 सहयोगी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल होंगे। इनमे भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद जैसे सभी सहयोगी संगठन के अध्यक्ष भी शामिल हैं।"
आंबेकर ने बताया कि, "इस तीन दिवसीय बैठक में पंच परिवर्तन के संबंध में चर्चा होगी। समाज के साथ मिलकर समाज परिवर्तन के महत्वपूर्ण कार्य हाथ में लिया जाए, पर्यावरण की गतिविधियां, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता ,स्व आधारित समाज की रचना कैसी हो, नागरिक कर्तव्यों की बात करना आवश्यक है, अधिकारों के साथ नागरिक कर्तव्य की चर्चा जरूरी है, पंच परिवर्तन के मुद्दे सामने है। इसको कैसे आगे ले जाया जाए इस पर विस्तार से चर्चा होगी,
सुनील आंबेकर ने बताया कि, "आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष 2025 की विजयादशमी से 2026 की विजयदशमी तक मनाया जाएगा, नियमित रूप से अभी संघ की 68हजार शाखाएं चल रही है ,जिसका लक्ष्य शताब्दी वर्ष तक एक लाख करने की योजना संघ ने बना रखी है, जिस पर इस बैठक में इस सभा में विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस बैठक में समीक्षा की जाएगी अब तक कितनी शाखाएं हुई है 3000 लोगों ने 2 वर्ष का समय दिया था शाखा विस्तार के लिए ,एक शाखा जो होती है दूसरी शाखा का विस्तार करती है, यह उसकी विस्तार की पद्धति होती है।"
देखें वीडियो:
admin
News Admin