Buldhana: मेहकर में जमावबंदी लागू; आगजनी और पथराव की घटनाएं, दो गुटों में जोरदार बवाल, 21 लोग गिरफ्तार
बुलढाणा: जिले के मेहकर विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना शिंदे के विधायक संजय रायमुलकर को उद्धव बालासाहेब के सिद्धार्थ खरात ने हरा दिया। नतीजों के बाद शहर में दोनों गुटों के बीच की गजब दोस्ती देखने को मिली.
पूर्व विधायक संजय रायमुलकर द्वारा सिद्धार्थ खरात के हाथ-पैर काटने की धमकी देने वाला वीडियो मीडिया पर वायरल हुआ. रविवार रात से शहर में इस तूफान से दो समूह भड़के हुए हैं.
शहर के मालीपेठ इलाके और कुछ अन्य इलाकों में गाड़ियों में आग लगा दी गई है और मारपीट की घटनाएं भी हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और फिलहाल शहर में तनावपूर्ण शांति है.
प्रशासन ने शहर में जमावबंदी लागू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक महामुनि ने मीडिया से बातचीत में नागरिकों से किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील की है.
admin
News Admin