ययाति नाईक लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, वरिष्ठ नेता मनोहर नाईक के दोनों होंगे आमने-सामने

यवतमाल: एनसीपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मनोहर नाईक के बंगले में फूट नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि आने वाले विधानसभा में नाईक के दोनों बेटे आमने-सामने होंगे.
ययाति नाईक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है कि नाईक के दोनों बेटे आगामी पुसद विधानसभा में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे।
संभावना जताई जा रही है कि ययाति नाईक शरद चंद्र पवार गुट से चुनाव लड़ेंगे. ययाति ने कहा कि हमारे पास कई विकल्प हैं और हम कई विधानसभाओं से लड़ने का इरादा रखते हैं.

admin
News Admin