शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी को लेकर की विवादित टिप्पणी, जीभ काटने वाले को 11 लाख देने का किया ऐलान
बुलढाणा: शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। गायकवाड़ ने आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए पहले राहुल गांधी पर हमला बोला। इसके बाद उनकी जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रूपये का इनाम देने की बात कह दी।
सोमवार को अपने निजी निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए गायकवाड़ ने राहुल को उनके आरक्षण पर दिए मुद्दे पर घेरा। गायकवाड़ ने कहा, "राहुल गांधी ने देश में आरक्षण खत्म करने का बयान ऐसे समय दिया है जब आरक्षण की मांग जोर पकड़ रही है। वह (राहुल गांधी) पिछड़े आदिवासियों और अन्य लोगों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं और इसलिए इसे खत्म करने की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।"
शिवसेना विधायक ने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट पाने के लिए झूठी कहानी फैलाई। आज वह देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है। यह मेरी चुनौती है कि जो कोई भी राहुल गांधी की जीभ काट कर लाएगा, उसे मेरी तरफ से 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।"
admin
News Admin