शिवसेना राज्य में लड़ेगी 120 सीट! विधायक संजय गायकवाड़ के बयान से महायुति में विवाद फिर आया सामने
बुलढाणा: महायुति (Mahayuti) में सीट बटवारे को लेकर सब सही नहीं चल रहा है। तीनों दलों में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसी बीच बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) ने बड़ा दावा किया है। गायकवाड़ ने कहा कि, शिवसेना (Shivsena) 120 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कम से कम 100 सीट जीतेगी। गायकवाड़ के इस बयान से महयुति में सीटों को लेकर शुरू विवाद सामने आ गया है। इसी के इसपर चर्चा शुरू हो गई है कि, भाजपा-एनसीपी क्या जवाब देगी।
admin
News Admin