सावनेर में जमकर गरजे शिवराज सिंह चौहान, सुनील केदार का नाम लेकर गुंडागर्दी खत्म करने का दिया वचन

नागपुर: सावनेर विधानसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख के प्रचार के लिए सभा को संबोधित करने आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से पूर्व विधायक सुनील केदार का नाम लेकर, उनकी गुंडागर्दी खत्म करने का जनता को वचन दे दिया। सावनेर के पडोसी होने की बात कहते हुए अचानक शिवराज सिंह चौहान ने सुनील केदार का इस अंदाज में नाम लेकर सबको चौंका दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने पहले तो अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मैं मामा भी हूं और पडोसी भी। उन्होंने कहा कि आप आशीष को आशीष दीजिए और मुझे याद कीजिए, मैं आपकी सेवा करने के लिए जरूर आऊंगा। इसके बाद उन्होंने गुंडागर्दी और डकैती की बात करते हुए अचानक से कहा, “मैं आपको वचन देता हूं कि केदार की गुंडागर्दी का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा, चिंता मत करना।” इसके बाद उन्होंने आगे जनता से ही सवाल करते हुए कहा, “ऐसे गुंडे को जीताने की जरुरत क्या है।”
केंद्रीय मंत्री सुनील केदार पर आगे और हमला करते हुए कहा, “ये सारे गलत कामों में लगे हुए हैं।” इसके बाद चौहान ने कथित तौर पर सुनील केदार द्वारा किए जा रहे अवैध कामों का नाम लिया। उन्होंने कहा, “ये अवैध कारोबार, अवैध रेत, अवैध शराब, गुंडागर्दी, सट्टा।” इसके बाद उन्होंने जनता से प्रश्न किया कि “कोई अवगुण है, जो बचा हो?” चौहान ने आगे सवाल किया, “अरे ऐसे लोगों को सर पर बिठाओगे क्या?”
चौहान ने आगे केदार पर हमला करते हुए कहा, “मुझे पता चला कि ये जब-जब, पांढुर्णा या सौंसर आता था, तो वहां भी इनके घोटाले की चर्चा होती थी। इसने आपके सावनेर का नाम खराब किया। सावनेर के नाम को बदनाम किया है केदार ने, इस कलंक को अब मिटा दीजिए।”
इसके बाद उन्होंने जनता आशीष देशमुख को जीताने की अपील करते हुए कहा कि आप केदार जैसे लोगों को सर पर नहीं बिठा सकते। उन्होंने कहा कि आशीष को आशीर्वाद देकर सावनेर के नाम से इस कलंक को मिटा दीजिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किया सुनील केदार या उनके समर्थक इन बातों का कोई उत्तर देंगे या नहीं।

admin
News Admin