श्रीकांत शिंदे ने आदित्य ठाकरे पर बोला हमला, कहा- सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले ठेकेदारों की भाषा बोल रहे
नागपुर: शिंदे गुट नेता और कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) ने उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) पर बिना नाम लिए तीखा प्रहार बोला है। शिंदे ने कहा कि, "अदालत में चल रही क़ानूनी लड़ाई का परिणाम हमारे पक्ष में आने वाला है। आज बहुमत हमारे पास है, इसलिए कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कुछ नेता मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा होते हैं। वे नहीं जानते कि संघर्ष क्या होता है। ऐसे नेता ठेकेदारों की भाषा बोल रहे हैं।"
शिंदे एक दिन के भंडारा दौरे (Bhandara Tour) पर हैं। इस दौरान वह कई विविध योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इसी दौरे को लेकर शिंदे मंगलवार को नागपुर एयरपोर्ट (Nagpur Airport) पहुंचे, जहां पत्रकारों के पूछे सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही।
सभी को सपना देखने का अधिकार
एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पिछले दिनों बयान दिया था, जिसके अनुसार, राज्य का अगला मुख्यमंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का होगा। पाटिल के इस बयान को लेकर शिंदे से सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि, "सभी को सपने देखने का अधिकार है। लोग दिवास्वप्न देखते हैं, क्या बात करें।"
अनिल परब मामले पर बोलने से किया इनकार
ईडी की चार्जशीट में शिवसेना नेता अनिल परब का नाम नहीं है। इसलिए उन्हें फिलहाल राहत मिली है। इस बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे साईं रिजॉर्ट मामले की वर्तमान स्थिति की जानकारी नहीं है। इसलिए इसपर बोलना सही नहीं होगा।”
admin
News Admin