सुधीर मुनगंटीवार ने नाना पटोले को बताया ‘महाराष्ट्र का पप्पू’
नागपुर: वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि वाघनखा को लेकर हुए समझौते के तहत जल्द ही लंदन में शिवाजी महाराज की घुड़सवारी वाली मूर्ति लगाने का फैसला किया गया है। इस दौरान लाइट एंड साउंड शो होगा। इसके अलावा जगदंबा तलवार का पत्राचार पूरा कर लिया गया है। उन्होंने ने बताया कि कुछ तकनीकी मुद्दे हैं और इस पर अमल किया जा रहा है।
नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 'मी पुणेकर' संगठन ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भगवान शिव की एक मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र सरकार उनकी मदद करेगी।
मुनगंटीवार ने कहा कि जब यह प्रतिमा भारत-पाकिस्तान सीमा पर खड़ी होगी तो चीन उस वक्त तिरछी नजर से देखने की हिम्मत नहीं करेगा।
इस दौरान नाना पटोले बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर मुनगंटीवार ने कहा, “नाना पटोले महाराष्ट्र के पप्पू हैं। कांग्रेस ने देश का जितना नुकसान किया है, उतना किसी ने नहीं किया। देश की प्रगति के लिए उन्होंने जो काम किया है, उसके बारे में उनके पास कहने को कुछ नहीं है। इसलिए वे आलोचना करते रहते हैं।”
देखें वीडियो:
admin
News Admin