सुनील केदार ने नागपुर जिले को जलाने की दी धमकी! बयान से भड़की भाजपा, गिरफ्तार करने की मांग; जानें पूरा मामला

नागपुर: दलित महिला उपसरपंच के साथ अभद्रता और जातिसूचक गाली देने मामले पर कांग्रेस नेता सुनील केदार (Sunil Kedar) के बयान के बाद जिले की सियासत गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) केदार सहित कांग्रेस पार्टी पर आक्रामक हो गई है। भाजपा ने विवादित और भड़काऊ बयान देने के लिए केदार की गिरफ़्तारी की मांग की है। नागपुर जिला परिषद् में नेता प्रतिपक्ष आतिश उमरे (Atish Umre) ने केदार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "कांग्रेस का दलितों को लेकर असली चेहरा सामने आ गया है। केदार आरोप आरोपी का समर्थन करते हुए जिला को जलाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस को तुरंत इस पर संज्ञान लेना चाहिए और केदार को गिरफ्तार करना चाहिए।"
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल मेश्राम और जिला परिषद् में नेता प्रतिपक्ष आतिश उमरे ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और केदार पर जोरदार हमला बोला। मेश्राम ने कहा, "दलित महिला के साथ अभद्रता करने वाले सरपंच योगेश सातपुते का समर्थन सुनील केदार कर रहे हैं। वहीं धमकी दे रहे हैं कि, "अगर योगेश सातपुते के बाल भी छुए तो हम नागपुर जिले में आग लगा देंगे।"
आतिश उमरे ने केदार पर जातियों में विवाद पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि,"केदार की साजिश जातियों के बीच झगड़ा पैदा कर सामाजिक माहौल को खराब करने की है। एक तरफ कांग्रेस के नेता दलितों के हितों को लेकर चिंता जताते हैं, वहीं उसी कांग्रेस के सुनील केदार दलितों पर अत्याचार करने वाले आरोपियों को बचाने की बात करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "केदार का रुख हमेशा दलित विरोधी रहा है। सुनील केदार का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है चाहे वह रामटेक लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में दलित समुदाय के उम्मीदवार का विरोध करना हो या सतगांव की महिला उपसरपंच के खिलाफ जातिसूचक गाली देने वाले योगेश सातपुते को बचाने की धमकी देना हो।"
आरोपी का समर्थन करने वाले के खिलाफ मामला हो दर्ज
दोनों नेताओं ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दलित उपसरपंच के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले योगेश सातपुते को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। इसी के साथ आरोपी का समर्थन करने और नागपुर जिले में माहौल को आग लगाने की बात करने वाले सुनील केदार को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करने की मांग भी पुलिस से की।
क्या है पूरा मामला?
हिंगणा विधानसभा क्षेत्र के सतगांव ग्राम पंचायत के सरपंच योगेश सातपुते ने गांव की दलित महिला उपसरपंच पर अभद्र और जातिसूचक टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में दलित महिला उपसरपंच ने बुटीबोरी पुलिस स्टेशन में सरपंच योगेश सातपुते के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता सुनील केदार ने गांव का दौरा किया और कहा था कि, "अगर योगेश को किसी ने छुआ या गिरफ्तार किया तो पुरे जिले में आग लगा दूंगा।"

admin
News Admin