सुप्रिया सुले ने अजित पवार को दिया जवाब, कहा- जब पिता परेशानी में आता है बेटी खड़ी होती है
मुंबई: अजित पवार के बगावत के बाद आज शरद पवार गुट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान बोलते हुए सुप्रिया सुले ने अपने भाई को जोरदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, "माँ-बाप के पीछे नहीं पड़ना। अरे ऐसे बेटे से अच्छा तो बेटी होना है। जब पिता परेशानी में आता है तो सबसे पहले बेटी उसके साथ खड़ी होती है।
admin
News Admin