सुप्रिया सुले बनेंगी महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्यमंत्री! भरी सभा में शरद पवार ने जताई इच्छा
मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अंतिम चरणों में पहुंच गया है। आखिरी के दो दिनों में तमाम दलों ने धुआंधार प्रचार करने के लिए नेताओं की फौज उतारी हुई है। हालांकि, चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर हो रही है। न विपक्षी बल्की सत्तापक्ष भी बिना सीएम फेस से चुनावी मैदान में उतरी है। इन्हीं चर्चाओं के बीच शरद पवार ने मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। जिसमें उन्होंने राज्य में पहली महिला मुख्यमंत्री की इच्छा जाहिर कर दी है। पवार ने बयान के बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि, क्या महाविकास आघाड़ी में सुप्रिया सुले सीएम बनेंगी? इसी के यह सवाल भी उठने लगा है कि, पवार क्या अपनी बेटी के लिए बैटिंग कर रहे हैं।
शिरूर तहसील में अयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "महाराष्ट्र में हर बार यह चर्चा होती है कि पहली महिला मुख्यमंत्री कब मिलेगी? महाराष्ट्र ने हमारे शासन के दौरान महिलाओं को 30% आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया. इसके बाद ही पूरे देश में महिला आरक्षण लागू किया गया। आज ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा तक महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. अब मैं महाराष्ट्र में एक महिला मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहता हूं।"
पवार के महिला मुख्यमंत्री की इच्छा जताने के बाद सुप्रिया सुले को लेकर चर्चाओं का बाजार सज गया है। लोग यह कहने लगे हैं कि, महाविकास आघाड़ी में पवार अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
ज्ञात हो कि, एनसीपी के टूटने के बाद से सुप्रिया ही पवार के बाद पार्टी को चला रही हैं। वह उम्मीदवार चयन से लेकर रणनीति बनने तक शामिल है। पिछले दिनों पवार ने सुप्रिया का समर्थन और अजीत पवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, जिनके कारण हमने सुप्रिया को कुछ नहीं दिया वहीं हमें छोड़कर चले गए।
एनसीपी टूटने का कारण थी सुप्रिया
अजीत पवार का बगावत करने और एनसीपी टूटने का मुख्य कारण सुप्रिया सुले को माना जाता है। मीडिया या राजनीतिक हलकों में यह चर्चा आम है कि, पवार का बेटी प्रेम और उसे पार्टी की बागडोर देने की इच्छा परिवार टूटने का कारण बना। कई मौकों पर अजीत पवार भी यह कह चुके हैं साहब ने जीस तरह से मुझे विलन बनाने का प्रयास किया वह सही नहीं था।
देखें वीडियो:
admin
News Admin