logo_banner
Breaking
  • ⁕ देश के मोस्ट वांटेड, एक करोड़ रुपये के इनामी खूंखार माओवादी कमांडर माडवी हिडमा का हुआ एनकाउंटर ⁕
  • ⁕ मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिण योजना की ई-केवाईसी पूरी करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ी ⁕
  • ⁕ Bhandara: राकांपा विधायक राजू कारेमोरे की पत्नी और पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े तुमसर में बागी उम्मीदवार की रैली में हुए शामिल ⁕
  • ⁕ Ramtek: बगावत के कारण भाजपा और शिंदेसेना के अधिकृत उम्मीदवारों की सीट फंसी ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला नगर पालिका के वार्डों में नए आरक्षण परिवर्तन की घोषणा, मनपा आयुक्त ने दी परिवर्तन की जानकारी ⁕
  • ⁕ मनपा की ई-मोबिलिटी सेवा को मिली बड़ी मजबूती, नागपुर की ‘आपली बस’ फ्लीट में शामिल हुईं नई 29 पीएम ई-बसें ⁕
  • ⁕ विदर्भ में निकाय चुनाव में जबरदस्त उत्साह, हर जिले में रिकॉर्ड संख्या में मैदान में उम्मीदवार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपुर में बगावत के बाद फिर भाजपा में ब्रिजभूषण पाझारे, निलंबन रद्द कर पुनः पार्टी में किया गया शामिल ⁕
  • ⁕ Gondia: जिले में धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसान चिंतित, किसानों ने जल्द से जल्द खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग ⁕
  • ⁕ जीरो माइल मेट्रो टनल परियोजना: उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान, अदालत ने महा मेट्रो से अनुमतियों और सुरक्षा मानकों की मांगी जानकारी ⁕
Nagpur

टेकड़ी रोड-यूनिवर्सिटी चौक अंडरपास: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया भूमिपूजन, 80 करोड़ की लागत से होगा निर्माण


नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को टेकड़ी रोड से यूनिवर्सिटी चौक के बीच बनने वाले अंडरपास का भूमिपूजन किया। करीब 80 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जायेगा। इस अंडरब्रिज का निर्माण महामेट्रो द्वारा किया जाएगा। इस दौरान संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस टनल का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक दत्ताजी डिडोलकर के नाम पर रखने का ऐलान किया। 

नागपुर शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 7 पर अमूमन भारी ट्रैफिक रन होता है. इस ट्रैफिक में बड़ी हिस्सेदारी शहर में ही ही एक से दूसरी जगह आवागमन करने वाले वाहनों की होती है. पूर्व और मध्य नागपुर को जोड़ने वाले दो प्रमुख मार्ग पहले से ही मौजूद है. तीसरे विकल्प के रूप में यह टनल के रूप में तैयार होने वाला मार्ग लोगों के लिए आने वाले समय में उपलब्ध होगा। केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद  नितिन गड़करी ने इस मार्ग की विशेषता बताई और इसे लेकर तैयार किये गए डिजाईन की सराहना भी की.

850 मीटर लंबे इस अंडर पास को तैयार करने से पहले भी महा मेट्रो द्वारा शहर में दो अंडर पास तैयार किये जा चुके है. महा मेट्रो द्वारा नागपुर में तैयार किये गए कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट विश्वस्तरीय और आकर्षण का केंद्र है. मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक शहर के पहचान को प्रदर्शित करने वाले प्रोजेक्ट को पूरा किये जाने की जिम्मेदारी मिलना ही मेट्रो के लिए शहरवासियों का भरोसा है.

इस अंडर पास की वजह से शहरवासीयो न केवल आवागमन के लिए बड़ी सहूलियत मिलेगी बल्कि उनका समय भी बचेगा। मानस चौक मार्ग से यूनिवर्सिटी और महाराजबाग चौक को जोड़ने वाले मार्ग पर माहेश्वरी भवन के ठीक सामने से शुरू होने वाला यह अंडर पास यूनिवर्सिटी चौक तक रहेगा। इसका सबसे अधिक फ़ायदा नागपुर में हर साल आयोजित होने  शीतकालीन अधिवेशन के दौरान होगा।

क्यूंकि इस दौरान टेकड़ी मार्ग,ज़ीरो माइल मेट्रो स्टेशन के सामने पुराने मॉरेस कॉलेज चौक की पहचान मोर्चा पोंईट की होती है. मोर्चो की वजह से आवागमन को बंद रखा जाता है लेकिन इस मार्ग के तैयार हो जाने के बाद ट्रैफिक को रोके रखने की नौबत ही नहीं आयेगी।