उपराजधानी में रेत तस्करों का आतंक, रामटेक एसडीओ वंदना सवरंगपते को वाहन से कुचलने का प्रयास
नागपूर: नागपुर जिले में अवैध रेत तस्करों आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को रामटेक एसडीओ वंदना सवरंगपते पर तस्करो द्वारा वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया गया है।हालांकि, एसडीओ इस हमले में बच गई। जानकारी मिलते ही रामटेक पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामटेक SDO वंदना सवरंगपते के द्वारा रेती तस्करी की जानकारी मिलने पर SDO के द्वारा दो समुह बनाकर रेती तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें रेती तस्करों के द्वारा SDO वंदना सवरंगपते एवं उनकी टीम पर हथौड़ा एवं सब्बल,लोहे कि राड से हमला करने का भी प्रयास किया गया है।
इस कार्यवाही में कुल 8 रेती ट्रक जब्त किए गए हैं, जबकि 8 से 10 ट्रक भागने में कामयाब हो गए। प्रकरण को लेकर रामटेक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
admin
News Admin