logo_banner
Breaking
  • ⁕ नक्सल आंदोलन को सबसे बड़ा झटका, पोलित ब्यूरो सदस्य भूपति ने 60 साथियों के साथ किया सरेंडर; 10 करोड़ से ज़्यादा का था इनाम, 16 को CM के सामने डालेंगे हथियार ⁕
  • ⁕ नागपुर पुलिस का 'मिशन नाइट वॉच' कामयाब, कम होने लगी घरफोडी की घटनाएं ⁕
  • ⁕ Bhandara: नागजीरा-नवेगांव टाइगर रिजर्व कार्यालय के बाहर वन मजदूरों का विरोध प्रदर्शन, विभिन्न लंबित मांगों की ओर ध्यान आकर्षित ⁕
  • ⁕ मनपा की तर्ज पर जिला परिषद् और पंचायत में हो स्वीकृत सदस्य, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री से अधिनियम में बदलाव की मांग ⁕
  • ⁕ Amravati: बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 2.11 करोड़ रूपये के आभूषण चोरी से सनसनी ⁕
  • ⁕ नागपुर में भाजपा नेताओं ने 'एकला चलो रे' की मांग, मुख्यमंत्री ने कहा- मनमुटाव भूलो और एकजुट होकर लड़ो चुनाव ⁕
  • ⁕ एसटी कर्मियों को दिवाली भेंट: 6,000 बोनस और 12,500 अग्रिम, वेतन बकाया हेतु सरकार 65 करोड़ मासिक फंड देगी ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

सुनील केदार पर संपत्ति कुर्की की लटकी तलवार! सहकारिता विभाग ने 15 दिनों के अंदर जवाब देने का दिया आदेश


नागपुर: नागपुर मध्यवर्ती सहकारी बैंक घोटाले (NDCC Bank Scam) में दोषी सुनील केदार (Sunil Kedar) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को सहकारिता विभाग में मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) के समक्ष सुनवाई हुई। हालांकि, केदार ने सुनवाई के लिए कुछ और समय माँगा जिसे देने से इनकार करते हुए पाटिल ने 15 दिनों के अंदर केदार को जवाब देने का आदेश दिया है। 

ज्ञात हो कि, एनडीसीसी घोटाले मामले में अदालत ने केदार को दोषी पाते हुए पांच साल की सजा सहित 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था। इसी के साथ अदालत ने आरोपियों ने 150 करोड़ के घोटाले के बदले अभी तक का ब्याज सहित 1,444 करोड़ रूपये वसूलने का आदेश सहकारिता मंत्रलय को दिया था। अदालत के आदेश के खिलाफ केदार ने अपनी याचिका संबंधित मंत्रालय में लगाई थी। जिसपर बुधवार को सुनवाई हुई। 

पिछली सुनवाई टल गई थी

याचिका पर बीते दिनों सुनवाई होनी थी लेकिन मंत्री पाटिल की तबियत ख़राब होने के कारण सुनवाई टल गई थी। जिसके बाद बुधवार सात अगस्त को सुनवाई की तारीख निश्चित हुई। इस दौरान समिति ने केदार को आखिरी मौका दिया था। हालांकि, कल हुई सुनवाई में केदार ने अपने वकीलों के माध्यम से और समय की मांग की। लेकिन मंत्री ने अधिक समय देने से इनकार कर दिया और सुनवाई पूरी होने की घोषणा कर दी। इसी के साथ केदार को दो हफ्तों के अंदर जवाब देने का आदेश दिया। 

वसूली के लिए संपत्ति हो सकती है कुर्क 

अदालत ने सहकारिता विभाग को केदार से घोटले की राशि को आज के समय के अनुसार वसूलने का आदेश दिया है। वहीं सहकारिता विभाग ने दो हफ्तों के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग अब किसी भी तरह की राहत देने के मूड में केदार को नहीं है। सूत्रों के अनुसार, रकम वसूली के लिए विभाग केदार की संपत्ति की कुर्की का आदेश भी जारी कर सकता है। हालाँकि, सहकारिता मंत्री क्या निर्णय लेते है वह अब केदार के जवाब देने के बाद हीपता चलेगा।

सुप्रीम कोर्ट से लग चूका है बड़ा झटका

पांच साल की सजा मिलने के बाद केदार चुनाव लड़ने के लिए अपात्र हो चुके हैं। वहीं उनकी विधायकी भी जा चुकी है। सजा के खिलाफ केदार ने निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिकालगाईं  लगाई। लेकिन उन्हें सभी जगहों से निराशा हाथ लगी। किसी भी अदालत ने सजा पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में पेंडिंग केदार की याचिका पर 30 सितंबर से पहले निर्णय देने का आदेश जरूर दिया है।