महाविकास अघाड़ी में सीट बटवारे पर सर-फुटव्वल; बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, कहा-हम देते थे सम्मान, अब वो दर-दर भटक रहे

नागपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंरशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। विदर्भ की सीटों को लेकर महाविकास अघाड़ी में चल रह विवाद पर बोलते हुए बावनकुले ने कहा कि, "उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए अनैसर्गिक गठबंधन किया है। हम जब गठबंधन में थे तो मातोश्री में मान सम्मान देते थे, विदर्भ में बराबरी की सीटें देते थे, लेकिन आज स्थिति ऐसी हो गई है कि, उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है।" इसी के साथ बावनकुले ने यह भी कहा कि, इसके लिए उद्धव ठाकरे खुद जिम्मेदार है।

admin
News Admin