महायुति के साथ महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर नहीं समन्वय, अभी तक केवल इतनी सीटों पर बन पाई सहमति

नागपुर: विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। लेकिन अभी तक राज्य के दिनों प्रमुख गठबंधनों में सीट बटवारे को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है। महायती में अभी तक जहां केवल बातचीत का दौर शुरू है। वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी में अभी वैसी ही स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया कि, अघाड़ी में 125 सीटों सीटों पर समन्वय बन गया है। वहीं 168 सीटों पर बातचीत का दौर जारी है।

admin
News Admin